(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(81) फणीश्वरनाथ 'रेणु' से संबद्ध सही प्रदेश का नाम चुनिए-

(A)महाराष्ट्र
(B)बिहार
(C)हिमाचल
(D)उत्तरांचल
Answer- (B)

(82) विद्यापति की 'पदावली' की भाषा क्या है ?

(A)मैथली
(B)ब्रजभाषा
(C)भोजपुरी
(D)मगही
Answer- (A)

(83) ..... को 'उग्र' कहते हैं ?

(A)रामेश्वर लाल दूबे
(B)पाण्डेय बेचन शर्मा
(C)नरेश मेहता
(D)अज्ञेय
Answer- (B)

(84) बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे ?

(A)महाराणा प्रताप
(B)शिवाजी
(C)जय सिंह
(D)तेज सिंह
Answer- (C)

(85) 'शेष कादम्बरी' के रचयिता है ?

(A)नरेश मेहता
(B)हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C)बाणभट्ट
(D)अलका सरावगी
Answer- (D)

(86) 'राग दरबारी' (उपन्यास) के रचयिता है ?

(A)राही मासूम रजा
(B)श्रीलाल शुक्ल
(C)हरिशंकर परसाई
(D)शरद जोशी
Answer- (B)

(87) 'पूस की रात' (कहानी) के रचनाकार हैं-

(A)प्रेमचन्द्र
(B)शिवपूजन सहाय
(C)निराला
(D)प्रसाद
Answer- (A)

(88) 'ध्रुव स्वामिनी' (नाटक) के रचयिता हैं-

(A)राम कुमार वर्मा
(B)राम वृक्ष बेनीपुरी
(C)जयशंकर प्रसाद
(D)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Answer- (C)

(89) 'आत्मनिर्भरता' (निबंध) के रचनाकार हैं-

(A)महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B)बालकृष्ण भट्ट
(C)रामचन्द्र शुक्ल
(D)अजित कुमार
Answer- (B)

(90) 'गंगा छवि वर्णन' (कविता) के रचनाकार हैं-

(A)जयशंकर प्रसाद
(B)मैथलीशरण गुप्त
(C)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D)हरिऔध
Answer- (C)